,000 रुपए
प्रतिमाह मानदेय व एकमुश्त वर्दी भत्ता 3000 रुपए दिया जायेगा। भर्ती हेतू न्यूनतम शैक्षणिक
योग्यता 12 पास है। भर्ती प्रक्रिया में 25 से 50 वर्ष उम्र के अभ्यार्थी भाग ले
सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रक्रिया
में भारतीय सेना से सेवानिवृत सैनिक (एक्स सर्विसमैन), सीएपीएफ से
सेवानिवृत कर्मी, एच.आईएसएफ व एच.ए.पी. 2004 में सेवा मुक्त किये गये जवानों को प्राथमिकता दी
जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि चयनित एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) एक वर्ष की अवधि के लिए या नियमित आधार पर व्यक्तियों की नियुक्ति की तिथि तक, जो भी पहले हो, तक नियोजित किया जाएगा।
प्रवक्ता के मुताबिक उक्त श्रेणीयों में उक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति दिनांक 11 मार्च से 12 मार्च 2024 तक प्रात: 9 से सायं 5 बजे कार्यालय, प्रबंधक पुलिस लाईन डबवाली (नजदीक थाना सदर डबवाली) में वर्तमान 2 फोटो, मूल दस्तावेज व दो-दो सत्यापित प्रतियों सहित पहुंचें।
अन्य सेवा शर्ते:
1. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य साथ में सर्विस/डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति के साथ छाया प्रति, आयु प्रमाण-पत्र, 4 फोटो पासपोर्ट साईज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एस.सी, एस.टी. व बी.सी. प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं।
2. एसपीओ को हरियाणा पुलिस के कांस्टेबलों के लिए लागू आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।
3. एसपीओ को कम अवधि के लिए आपात स्थितियों के दौरान
हरियाणा राज्य में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
4. स्वयंसेवी एसपीओ अनुशासनहीनता, कदाचार व कर्तव्य के असंतोषजनक प्रदर्शन या गैर-आवश्यकता के आधार पर एक वर्ष की अवधि से पहले किसी भी समय संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना कोई नोटिस जारी किए एक आदेश द्वारा हटाए जाने के लिए उत्तरदायी होंगे। बर्खास्तगी के इस आदेश के खिलाफ किसी भी वरिष्ठ या किसी न्यायालय के समक्ष कोई अपील नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment