डबवाली,
10 अकतूबर (इकबाल
सिंह शांत)-सिख पंथ में अहम रुतबा रखते सिरोपे के मामले में नवगठित हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी शिरोमणी अकाली दल के नक्शे कदम पर चलने लगी है। आज डबवाली हलके में रोड शो मौके सिरोपे की मर्यादा को भंग करने में हरियाणा सिख गुरुदुवारा प्रबंधक कमेटी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आज रोड शो के दौरान आयोजको ने डबवाली में सरेआम राष्ट्रीय सडक़ पर गैर सिख कांग्रेसी उम्मीदवार डा. के.वी. सिंह व अन्य गैर सिखों को सिरोपे देकर सिख पंथ के रीति रिवाजों प्रति अपनी अज्ञानता प्रगट की। सिरापे देते समय किसी सिख नेता ने गैर सिख व्यक्तियों के सिर ढकवाने की कोशिश नहीं की। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नेताओं ने गैर सिख सिरोपा धारक डा. के.वी सिंह समेत डबवाली के बाज़ारों में रोड शो किया। नवगठित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उक्त कार्यप्रणाली
से सिख वर्ग की भावनायों को गहरी ठेस पहुँची है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के जलसे-रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों गैर सिखों को सिरोपे दिए जाते हैं। ध्यानार्थ है कि पुरातन समय में सिख धर्म के लिए बड़ी कुर्बानी देने वाले सिर्फ साबित सूरत सिखों को ही सिरोपे देने की रिवायत थी परन्तु अब राजनीति की भेंट चढ़े सिख पंथ मर्यादा खूंटी में टंग कर रह गई है।
हरियाणा सिख गुरदुवारा कमेटी का रोड़ शो ‘कांग्रेसी शो’ में तबदील
डबवाली, 10 अकतूबर (इकबाल सिंह शांत) -
हरियाणा सिख गुरुदुवारा प्रबंधक कमेटी के गठन का अहसान उतारने के लिए हरियाणा के सिक्ख पूरी तरह कांग्रेसी रंग में रंगे नजर आ रहें हैं। डबवाली क्षेत्र के सिखों ने पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल के विरोध में आज हरियाणा सिख गुरुदुवारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले डबवाली हलके के सिक्ख/पंजाबी बैलट के 32 गावों में हरियाणा सिख जागृति रोड शो करके मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल खिलाफ जी भर कर भड़ास निकाली। सिक्ख हितों के नाम पर निकाला यह रोड शो पूरी तरह राजनीति के साथ प्रेरित हो कर रह गया। इस रोड शो के दौरान आयोजको की कार्यप्रणाली के स्पष्ट कर दिया कि जहां एक तरफ पंजाब में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पूरी तरह अकाली दल (ब) की हाथों का खिलौना बनी हुई है, वहीं नव गठित हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति भी कांग्रेस के हाथों का कठपुतली बनी नजर आती है। इस दौरान आयोजकों ने बादल चौटाला साथ साथ भाजपा को हराने की अपील करते इश्तिहारों बाँटे और तीसरी बार भुपिन्दर सिंह हुड्डा की सरकार बनाने की अपील की। इन इश्तिहारों पर बाकायदा डबवाली हलके से कांग्रेसी उम्मीदवार डा. के.वी सिंह की तस्वीर और कांग्रेस का चुनाव निशान हाथ छापा हुआ था। हिंदी और पंजाबी में छापे उक्त इश्तिहार में दर्जन भर बिंदुयों के द्वारा पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल, इनैलो और भाजपा को घेरने की कोशिश की गई। इसके इलावा रोड शो में शामिल व्हीकलों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे लगे हुए थे।
इस रोड शो का नेतृत्व एच.एस.जी.पी.सी के सदस्य जसवीर सिंह भाटी, जीत सिंह खालसा और परमजीत सिंह माखा ने की। यह रोड शो औढ़ा में गुरुद्वारा साहब से अरदास के उपरांत गाांव जलालआना, जगमालवाली, असीर, हस्सू, नौरंग, च_ा, तिगड़ी समेत अन्य गांवों से होते हुए जंडवाला और चोरमार से डबवाली पहुँचा। जहां कांग्रेस उम्मीदवार डा. के.वी सिंह ने हरियाणा सिख जागृति रोड शो के मुख्य वहीकल पर सवार हो कर सिख नेताओं के साथ डबवाली शहर के बाजारोंमें रोड शो किया।
इससे पूर्व पहले हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा की अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन का डट क र विरोध किया। और आज तक बादल के दिशा निर्देशों पर हरियाणा के गुरुद्वारों की माया पंजाब में जाती रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा की अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विरोध करन वाले प्रकाश सिंह बादल आज किस मुँह से हरियाणा में सिखों से वोटों की उम्मीद रखते हैं। श्री भाटी ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने परिवार मित्रता के नाम पर व्यापारिक मित्रता और निजि हित साधने के लिए इनैलो के साथ गठबंधन किया है। उन्होने पंजाब सरकार द्वारा संत बलजीत सिंह दादूवाल पर भी झूठे केस डालने और जमानत के पश्चात फिर से गिरफ़्तार करने की सख्त शब्दों में निंदा की।