04 November 2023

'उधम' का रुतबा 'खास': सवा लाख 'आम' व 'ख़ास' चखेंगे व्यंजनों का स्वाद, इनेलो दिखाएगी सियासी 'दम-खम'



- 16 एकड़ में लगा पंडाल, 150 हलवाई दर्जनों व्यंजन बनाने में जुटे 
- आज सिरसा जिला व रिश्तेदार, कल हरियाणा भर से शामिल होंगे एक लाख लोग 


* इकबाल सिंह शांत 

डबवाली: जननायक की पांचवीं पीढ़ी के वंशज उधम सिंह चौटाला का अपना खास रुतबा हो चला है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के इस ‘ज्येष्ठ’ पड़पौत्र के कुआं पूजन समारोह में करीब सवा लाख लोग देसी घी के दर्जनों व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। 

शनिवार से तेजाखेडा फार्म हाउस में हर्षोउल्लास से भरे दो दिवसीय समारोह में चौटाला परिवार के सामाजिक व इनेलो के सियासी दम-खम की परंपरागत झलक देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सहित घर के बड़े बुजुर्ग रिश्तेदार उधम को विशेष तौर पर आशीर्वाद देने के मौजूद रहेंगे। सियासी विश्लेषक के मुताबिक हर्षोउल्लास भरे समारोह को इनेलो की सत्ता से लंबी दूरी के बावजूद जमीनी स्तर पर जनआधार दर्शाने की सियासी कवायद का हिस्सा भी माना जा रहा है। 

घर में ‘तूफ़ान मेल’ के नाम से बुलाये जाते महज 11 माह के उधम चौटाला के दादा अभय सिंह चौटाला, पिता अर्जुन चौटाला व ताऊ कर्ण चौटाला द्वारा प्रदेश के प्रमुख सियासी लोगों से लेकर हजारों खास व आम को न्योता दिया गया है। 

आज 4 नवंबर (शनिवार) को परिवारक रिश्तेदारों व सिरसा जिला के करीब 25 हजार लोगों व कार्यकर्तायों के लिए प्रीतिभोज रखा गया है, जबकि 5 नवंबर (रविवार) को हरियाणा भर से लगभग एक लाख लोग कुआं पूजन समारोह में शिरकत करेंगे। अतिथियों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के रोहतक के 150 हलवाईयों की टीम बड़ी मशक्कत से जुटी है। लगभग राजसी ताम-झाम वाले समारोह के लिए 16 एकड़ में पंडाल लगाया गया है। जबकि 25 एकड़ रकबे में अतिथियों के व्हीकलों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। डबवाली जिला पुलिस के प्रमुख सुमेर सिंह ने बताया कि समारोह में पहुंचने वाले वीआईपीज की आमद के बारे में अभी तक ऑफिसियल निर्देश नहीं आये हैं। 


ओम प्रकाश धनखड़ शुभकामनाएं पहुंचे 



भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ शुक्रवार को देर सायं गांव चौटाला में चौ. अभय सिंह चौटाला के पौत्र उधम चौटाला के कुआं पूजन की शुभकामनाएं देने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर नन्हें उधम सिंह चौटाला को आशीर्वाद भी दिया। श्री धनखड़ ने करीब एक घंटा तेजाखेड़ा फार्म पर भी बिताया और काफिले के साथ राजस्थान रवाना हो गए। इस अवसर पर गौरव मोंगा, सुनील डूडी, प्रदीप गोदारा, कुलदीप गोदारा, प्रताप सिंह पूर्व ओएसडी, अजनीष कैनेडी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


परिवहन व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे युवा कार्यकर्ता 

अतिथियों के हजारों व्हीकलों की आमद के मद्देनजर बकायदा ‘हेल्प डेस्क’ कायम की गई। परिवहन व्यवस्था का जिम्मा इनेलो युवा कार्यकर्ता व गाँव वासी संभालेंगे। समारोह के लिए बकायदा रूट प्लान भी जारी किया गया है। पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतू युवा कार्यकर्ता बकायदा मोटर साइकिलों पर गतिशील रहेंगे। वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी बताते है कि समारोह में व्हीकलों की आमद गाँव आसाखेडा के रास्ते होगी, जबकि वापसी के लिए गाँव तेजाखेडा के जरिये रास्ता तय किया गया है।