29 November 2025

नगर परिषद डबवाली: अतिक्रमण मामले में जारी नोटिस पर न हस्ताक्षर, न नंबर, न तारीख, फिर भी ‘असली’



बिना हस्ताक्षर वाले वायरल नोटिस से कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल, कार्रवाई की मांग

इकबाल सिंह शांत

डबवाली: नगर परिषद डबवाली के अतिक्रमण मामले में वायरल हुए एक सार्वजनिक नोटिस से सरकारी गोपनीयता व नगर परिषद तंत्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह नोटिस नगर परिषद डबवाली के नाम से जारी दिखाया गया है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें न ईओ के हस्ताक्षर हैं, न कार्यालय नंबर और न ही जारी करने की तारीख। इसके बावजूद नप अधिकारी बड़ी बेबाकी से इसे ‘असली’ बता रहे हैं, जिससे सरकारी दस्तावेजों की गोपनीयता और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सरकारी नियमों के मुताबिक हर नोटिस तय प्रमाणीकरण के साथ जारी होना चाहिए, लेकिन यहां ईओ के हस्ताक्षर होने से पहले ही यह दस्तावेज़ व्हाट्सऐप ग्रुपों में वायरल हो गया। इससे सरकारी फाइलों और पत्राचार की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

हालांकि सोशल मीडिया के दौर में हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों का वायरल होना नई बात नहीं, लेकिन शहर में अतिक्रमण जैसा संवेदनशील मामला होने के बावजूद बिना हस्ताक्षरों वाला नोटिस सामने आना बेहद गंभीर है। इससे साफ होता है कि नगर परिषद के दस्तावेज अधिकारी के हस्ताक्षर से पहले ही व्हाट्सऐप ग्रुपों तक पहुंच रहे हैं। अब जांच का विषय है कि यह सरकारी नोटिस हस्ताक्षर से पहले किसने और कैसे वायरल किया। लोगों ने गंभीर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। नगर परिषद के ईओ सुरेन्द्र कुमार ने इस वायरल नोटिस को फर्जी बताते हुए सोमवार को जांच का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment