29 November 2025

डबवाली में अतिक्रमण अभियान पर जन विरोध, नगर परिषद का टर्न पे टर्न


- नगर परिषद अब गणमान्यों की सलाह से आगे बढ़ाएगी अभियान

-चेयरमैन ने पहले दो फुट छूट का बयान, फिर पलते , नगर परिषद ने किया सार्वजनिक नोटिस जारी 


इक़बाल सिंह शांत

डबवाली:दो  दिनों से वार्ड 3 से सीधा वार्ड 14 तक छलांग लगा पहुंच नगर परिषद का अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जन विरोध के बाद शुक्रवार को टर्न पर टर्न लेता रहा। दिन भर कई माध्यमों से नगर परिषद की कार्यप्रणाली के विरोधाभासी बयान, निर्णय व पक्ष सामने आये। जिससे दरुस्त भावना वाला अभियान भी नप के अन्य नासमझी भरे विकास कार्यों की तरह नैतिक विनाश का रूप लेता दिख रहा है। देर सायं अपने बचाव के लिए नगर परिषद प्रशासन ने अब अतिक्रमण अभियान को शहर की गणमान्यों की सलाह से आगे बढ़ाने की गुगली डाल दी।

नगर परिषद अध्यक्ष टेक चंद छाबड़ा ने वट्सऐप ग्रुपों में जारी बयान में कहा कि घरों के आगे दो-दो फुट से ज्यादा थड़े बर्दाश्त नहीं होंगे। जबकि बीते दो दिनों में नगर परिषद कई लोगों के दो फुट से कम वाले थड़ों और चबूतरों पर भी पीला पंजा चला चुकी है, इस दोमुंहें बयान से लोगों में गहरा रोष है। 

देर शाम नगर परिषद ने तेज़ विरोध और सत्ता पक्ष के बढ़ते विरोधी दबाव के मध्य नया बिना हस्ताक्षरों वाला सार्वजनिक नोटिस जारी किया, जिसके अनुसार शहर की सड़कों, बाजारों, मकानों और दुकानों के आगे बने सभी रैंप, थड़े और चेंबर तीन दिनों के भीतर स्वयं हटाने होंगे, जिसमें दो फुट की छूट का कोई ज़िक्र तक नहीं है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने भी चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा की कार्यशैली को भेदभावपूर्ण बताते हुए कड़ी आलोचना की, जबकि मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गा ने लोगों और पार्षदों की सहमति से कार्रवाई चलाने की राय दी।

सूत्रों के अनुसार देर सायं नप ईओ सुरिंदर कुमार और चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा की बैठक भी हुई, जिसमें चेयरमैन द्वारा सोशल मीडिया पर की गई ‘दो फुट छूट’ वाली टिप्पणी पर चर्चा हुई। बाद में चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने केवल रैंप में दो फुट की छूट की बात कही थी। चेयरमैन ने भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान के बारे कहा कि नप नीतिगत व सही कार्य कर रही है

ईओ सुरिंदर कुमार ने बताया कि सोमवार को शहर के गणमान्यों की बैठक बुलाई जाएगी और उनकी सलाह के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अतिक्रमण कारवाई पीड़ित मंत्री गंगवा से मिले 

वहीं, आज अतिक्रमण कार्रवाई में कथित पक्षपात को लेकर वार्ड 14 और 15 के कुछ लोग आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन पहुंचे हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मिले और नप कार्रवाई में बिना पूर्व सूचना और निशानदेही के घर के बाहर बने थडे तोड़ने के आरोप लगाये गये, लोगों ने अतिक्रमण में दो फुट की छूट मांगी। मंत्री गंगवा ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment