23 March 2020

करीना-कटरीना देखने का हो तो संभल जाइए, वरना गई भैस पानी में


अभी बेहद चौकस रहिये जनाब, अभी तक तो ट्रेलर चला है। असली "कोरोना" पिक्चर तो अभी बाकी है। मतलब खतरे का असली अलार्म तो अगले दो हफ्तों में बजना है। यदि हमें भी इटली और ईरान जैसे हालातों से बचना है तो खुद को घरों में सीमित कर लीजिये।
अन्यथा कोरोना के मौत का जाल हमें भविष्य में करीना और कैटरीना देखने के लिए जिंदा नहीं छोड़ेगा। स्थिति की हकीकत को समझने के लिए पोस्ट के साथ अटैच ग्राफ फ़ोटो को ध्यानपूर्वक देखिये। एक बार मे समझ न आये तो दुबारा भी देख सकते है। यदि फिर भी कमी रह जाये तो इन मायनों को अच्छी तरह से देख समझ लें। क्योंकि कोरोना "आंटी" के जालिम पंजों ने मेरी तरह समझने-समझाने का मौका नहीं देना। यदि फिर भी मन में कोई कसक और टसक बाकी है तो खूब मल मल कर नहायें-धोएं और परिजनों से अच्छे से दो चार फोटो खिंचवाएं। उनमे से छांट कर एक को फ़ोटो फ्रेम करवा लें। क्योंकि हमारे पास आपका कोई हल नहीं। यदि कोरोना ऑन्टी को तरस-वरस आ गया तो आपकी किस्मत। वरना गई आपकी भैस पानी में।  - धमकीकर्ता: इक़बाल सिंह शांत, पत्रकार : 93178-276100

1 comment: