27 March 2020

आओ बंद कमरों से लड़ें खुली जंग: इस बार लड़ाई है आर-पार की


इक़बाल सिंह शांत 93178-26100
देश कोरोना के खतरनाक स्टेज की और बढ़ रहा है। मामले लगातार बढ़ रहे है। अब यह आमजनों तक मार कर रही है। बेहद नाजुक दौर से जमीनी स्थिति पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में ज़मीन स्तर पर कोरोना के पैर पड़ चुके हैं। वहाँ कुछ मरीजों के हस्पताल से भागने की रिपोर्टें हैं। ऐसे में हस्पतालों से भागने से नहीं, डट कर चौकसी से इलाज करवा कर बचा जा सकता है कोरोना "ऑन्टी" के कहर से। दोस्तो गंभीर होकर घरों में बैठ जाइये। तभी हम और भारत बचेगा। बेवजह सड़कों से हट जाइये। यदि नहीं बचने की इच्छा तो भी औरों को बचाने के लिए ही खुद को घरों में बंद कर ले। यह लॉक डाउन किसी पार्टी या धर्म विशेष के लिए नहीं। बल्कि समूचे देश और मानवता के लिए हैं। इस मामले में में निजी तौर सरकार की हर सख्त कार्यवाही का समर्थन करता हूँ। क्योंकि हमारा बेवकूफ ढांचा बिना जूतों और डंडे के रास्ते पर नहीं आता। प्लीज शब्दों की सख्ती को अन्यथा न ले। ये हमारी-तुम्हारी मतलब हम सब ज़िन्दगी की सुरक्षा का मामला है। आपको आपके इष्ट देवी-देवता, वाहिगुरू, पीर पैगम्बर और भगवान से भी उप्पर माता-पिता की सौगन्ध घरों से बाहर मत निकलिये। हमारा दुश्मन "अदृश्य" है। यह भी नहीं पता हमारे अंदर दाखिल हो चुका हो।
      मेरे दोस्तो, हर जंग का अपना लहज़ा होता है और हर मैदान में आकर आकर नहीं डटी जाती। इस बार की हमें बंद कमरों में बैठ कर लड़नी है।

No comments:

Post a Comment